inna lillahi wa inallah-e-raji'oon meaning in hindi
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिउन
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ
"हम अल्लाह ही के है और अल्लाह ही की तरफ हमे पलट कर जाना है ..."
: कुरआन के हवाले से :
“और हम तुम्हें कुछ खौफ़ और भूख से और मालों और जानों और फलों की कमी से ज़रुर आज़माएगें और (ऐ रसूल) ऐसे सब्र करने वालों को ख़ुशख़बरी दे दो कि जब उन पर कोई मुसीबत आ पड़ी तो वह (बेसाख्ता) बोल उठे (इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलाही राजिउन) ‘हम तो अल्लाह ही के हैं और हम उसी की तरफ लौट कर जाने वाले हैं’ उन्हीं लोगों पर उनके परवरदिगार की तरफ से इनायतें हैं और रहमत और यही लोग हिदायत याफ्ता है।”