अरफ़ा का रोज़ा
अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया :
“मैं अल्लाह से उम्मीद रखता हूं के अरफ़ा के दिन का रोज़ा
एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाह मिटा देगा।”
एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाह मिटा देगा।”
📕 जामे तिरमिज़ी #749/सही
अरफ़ा के दिन की दुआ
“ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू
लहुल मुल्क व लहुल हम्दु व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर”
लहुल मुल्क व लहुल हम्दु व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर”
📕 जामे तिरमिज़ी #3585
अरफ़ा का दिन (इंडिया)
• मंगल 20 जुलाई 2021 | 09 जुल् हिज्जा 1442 सहरी
इफ़्तार की दुआ :
" बिस्मिल्लाह " कहकर रोज़ा इफ़्तार करे (सही बुखारी #5376)
इफ़्तार के बाद की दुआ
" ज़हबअज़्ज़माउ व अब्तल्लतीलऊरुक़
व सबत-अलअजरु इन-शा-अल्लाह "
व सबत-अलअजरु इन-शा-अल्लाह "
तर्जुमा : प्यास बुझ गयी, रगें तर हो गयी, और अजर साबित हो गया
(अबु दाऊद #2357)
(अबु दाऊद #2357)
और भी देखे :