*"उन्हें क्या हो गया है कि वे शिक्षा से मुख मोड़ रहे हैं जैसे कि वे बिदके हुए गधे हैं, जो शेर से भागे हों।"* (सूर: अल मुदस्सिर:51)
इन आयतों में सत्य से मुख मोड़ कर असत्य का अनुसरण करने वालों की तुलना ऐसे गधे से की जा रही है जो जंगल में शेर को देखते ही भागने की चेष्टा करने लगता है परंतु यह शेर से नहीं बच सकता। इसी प्रकार सत्य से मुख मोड़ कर असत्य का अनुसरण करने वाले अल्लाह की यातना से नहीं बच सकते।
(कुरआन मजीद की इन्साइक्लोपीडिया पृ: 632)
© Ummat-e-Nabi.com
0 Comments: