खुल्लम खुल्ला गुनाह करने का अंजाम
हदीस: अल्लाह के रसूल सलल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया:
मेरी तमाम उम्मत को माफ़ किया जायेगा सिवाय गुनाहो को खुल्लम खुल्ला करने वालो के। और इसमें ये भी शामिल है कि एक शख्स रात को कोई गुनाह का काम करे और इसके बावजूद की अल्लाह ने उसको छुपा दिया है मगर सुबह उठ कर वो कहने लगे कि ऐ फलाह मैंने कल रात को ये ये बुरा काम किया था। रात गुजर गयी थी और उसके रब ने उसका गुनाह छुपाये रखा लेकिन जब सुबह हुई तो वो खुद अल्लाह के परदे को खोलने लगा।
[Sahih Bukhari Hadees No 6069]
सबक :
आजकल बहोत सारे मुस्लिम भाई बहन अपने फेसबुक व्हाट्सएप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफ्रोमस पे बेहुदा वीडियो, गाने और मेम्स शेयर करते है।
पहली बात गुनाह हर इंसान करता है और अल्लाह ने आप के गुनाहों पर पर्दा डाला हुआ है मगर जब आप ऐसे पब्लिकली सोशल मीडिया पर ऐसे बेहूदा चीज़े शेयर करते है तो ये ऐलानिया गुनाह में शुमार होता है।
जो भी आप के ज़रिये शेयर किया हुआ बेहुदा चीज़े देखेगा उसका भी गुनाह आप को मिलेगा और जो लोग आप से इंस्पायर हो के ये सब शेयर करेंगे, उसका भी गुनाह आप के नामाये-एमाल में लिखा जाएगा।
उसी तरह जैसे लोग अकेले में फ़िल्म देखते है और सोशल मीडिया पे उपलोड करते है कि फलाह फ़िल्म देख रहा हू ये भी ऐलानिया गुनाह है।
अल्लाह हम सबको बचाये ऐसे गुनाह से, अमीन