वज़ू के फायदे : वजू से गुनाह मिट जाते हैं
उस्मान बिन अफ्फान रज़ियाल्लाहो तआला से रिवायत है की
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया:
"जिसने वजू किया और खूब अच्छी तरह वजू किया तो उसके जिस्म से उसके गुनाह निकल जाते हैं यहां तक कि उसके नाखूनों के नीचे से भी निकल जाते हैं।"
सही मुस्लिम, हदीस: 246