पडोसी के अधिकार ~ क़ुरान वा सुन्नत की रौशनी में

पडोसी के हुकूक ~ क़ुरान वा सुन्नत की रौशनी में | "और अच्छा व्यवहार करते रहो निकटतम और दूर के पड़ोसियों के साथ भी।" सूरह अन निसा 4:36


पडोसी के अधिकार

क़ुरान वा सुन्नत की रौशनी में

"और अच्छा व्यवहार करते रहो निकटतम
और दूर के पड़ोसियों के साथ भी।"

📕 सूरह अन निसा 4:36

नबी-ऐ-करीम (ﷺ) ने फ़रमाया :
“वोह शख्स मोमिन नहीं जो पेट भर कर खाए
और उसका पड़ोसी भूखा रह जाए।”

📕 शोएब उल इमान 5660

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया
“जो कोई अल्लाह और आख़िरत के दिन पर इमांन रखता है
वो अपने पडोसी को तकलीफ ना पहुंचाए।”

📕 बुखारी 6018

अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने ३ बार
अल्लाह की कसम खाते हुए फ़रमाया के
“अल्लाह की क़सम वो शख्स मुसलमान नहीं
जिसका पडोसी उसकी इजाओं से महफूज़ नहीं।”

📕 बुखारी, मुस्लिम

रसूल अल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया,
"वो शख्स जन्नत में नहीं जायेगा जिसका पडोसी उसके
मक्कार ओ फसाद (ज़ुल्मो सितम) से महफूज़ न हो।”

📕 सहीह मुस्लिम 79

उम्महातुल मोमिनीन आयेशा (र.अ.) से रिवायत है की
मैंने पूछा ‘या रसूलल्लाह (ﷺ) ! मेरे दो पडोसी है,
उनमे से किसके पास मैं हदिया (तोहफा) भेजू?’
तो आप (ﷺ)  ने फ़रमाया:
“जिसका दरवाजा तुझसे ज्यादा करीब हो।”

📕 सहीह बुखारी 2259

रसूल अल्लाह (ﷺ) फरमाते है के :
“जो शख्स इस लिए हलाल कमाई करता है के मांगने से बचे,
अहलो अयाल के लिए कुछ हासिल करे और
पडोसी के साथ हुस्ने सुलूक करे तो वो
क़यामत में इस तरह आएगा के इसका चेहरा
चौंधवी के चाँद की तरह चमकता होगा।”

📕 शोएब उल इमांन 10375

एक टिप्पणी भेजें

© Hindi | Ummat-e-Nabi.com. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld