काफिर किसे कहते हैं - Who is a Kaafir?
इस्लाम के अनुसार काफिर किसे कहते है ? काफिर का सही अर्थ और इसके बारे में गलत धारणाओं का खुलासा।
काफिर एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में ना केवल ग़ैर मुस्लमान बल्कि मुसलमानों में भी ग़लतफ़हमी है।
इस शब्द का सही अर्थ इसलिए भी जानना ज़रूरी है क्यूंकि हमारे समाज में काफिर शब्द की
ग़लत परिभाषा समझने से लोग इस्लाम के बहुत सारे सिद्धांतों की ग़लत व्याख्या करते है।
अब जब शब्द का अर्थ ही ग़लत समझा गया हो, तो वह शब्द जहाँ जहाँ प्रयोग होगा उससे उत्पन धारणा भी ग़लत होगी।
काफिर का अर्थ
काफिर शब्द का माद्दा या मूल – धातु है – कुफ्र। जिसके अरबी भाषा में 3 अर्थ होते हैं
- छिपाने वाला
- अकृतज्ञ (नाशुक्रा)
- इनकार करने वाला
हो सकता है आपने काफिर शब्द की ये व्याख्या पहले कभी नहीं सुनी होगी,
क्यूंकि जैसा मैंने पहले लिखा है कि अधिकतर मुस्लमान भी इस शब्द का सही अर्थ नहीं जानते।
और भी देखे :