पड़ोसीयों की औरतों पर गलत नज़र डालने वाले तवज्जो फरयायें ...

पड़ोसी की बीवी से ज़िना करना दस औरत से ज़िना करने के गुनाह से ज़्यादा है। सहीह अल तरगीब व अल तरहीब हदीस नम्बर(2549)

Hadees: Padosiyo ki aurat par galat nazar dalne wale tawajjo farmaye

पड़ोसीयों की औरतों पर गलत नज़र डालने वाले तवज्जो फरयायें

🌼 रसूलअल्लाह सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने एक बार अपने सहाबा किराम रज़िअल्लाहो अन्हुम से पुछा कि ज़िना के बारे मे तुम लोग क्या कहते हो, सहाबा किराम ने जवाब दिया कि यह तो हराम है,अल्लाह और उसके रसूल ने हराम करार दिया है लिहाज़ा वह क़यामत तक हराम है।

रसूलअल्लाह सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम ने उसके बाद फरमायाः (तो यह जान लो कि) पड़ोसी की बीवी से ज़िना करना दस औरत से ज़िना करने के गुनाह से ज़्यादा है।

📕 सहीह अल तरगीब व अल तरहीब हदीस नम्बर(2549)

एक टिप्पणी भेजें

© Hindi | Ummat-e-Nabi.com. All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld